पीड़ित को नहीं मिल रहा है न्याय पीड़ित की जमीन जबरन की जा रही है कब्जा
बताते चले या पूरा मन मिला जिला उन्नाव का है
मोहम्मद आसिफ खास रिपोर्ट लखनऊ
तहसील बांगरमऊ थाना फतेहपुर रिंकी पाल दो दिन से लखनऊ में दर-दर भटक रहे हैं पीड़िता रिंकी पाल ने बताया कि हमारे पति लाल जी पाल डिलीवरी करके अपना जीवन यापन करते हैं 50 साल पुरानी ग्राम समाज की जमीन दबंग द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत एसडीएम व थाना अध्यक्ष एवं आला अधिकारियों से की जा चुकी
सुनवाई नहीं हो रही हमारे पति को जान से मारने की धमकी भी मिली है जिससे दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे को पालन पोषण भी करते हैं और रहने के लिए कहीं और जमीन भी नहीं है जिसको
लेकर दो दिन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखनऊ में हूं परंतु हमारी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है नहीं कोई सुनवाई हो रही है वहीं पीड़िता ने
बताया कि अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमें न्याय दे सकते हैं पुलिस प्रशासन व एसडीएम न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रहे जिसको लेकर हम लखनऊ में 2 दिन से पड़े हुए हैं अभी तक मुख्यमंत्री से
वार्तालाप नहीं हुई पीड़ित रिंकी पाल ने बताया कि यदि हमें न्याय नहीं मिलेगा तो हम यहीं पर अपने प्राण त्याग देंगे
ब्यूरो चीफ मो. आशिफ लखनऊ