मिलिट्री यूनिफॉर्म पर सेना ने फिर जारी की गाइडलाइन, कहा- 'यह पहचान और गर्व का प्रतीक'
नई दिल्ली। मिलिट्री यूनिफॉर्म का कोई गलत इस्तेमाल ना करे और इससे सुरक्...
हातोद के समीप गुलावत गांव में शीतला माता की असीम कृपा से 12 वर्षों के बाद गांव गैर माता का पूजन हुआ इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे उपस्थित थे और माता जी की जय जयकार कर रहे थे। मध्य प्रदेश टंट्या मामा आदिवासी सेना के प्रदेश अध्यक्ष चंदन सिंह मकवाना ने अपने उद्बोधन में माताजी की जय जयकार करते हुए उपस्थित हुए समस्त भक्त जनों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर मुख्य रूप से राजस्थान से पधारे हजारीलाल गागल गिरधारी लाल जी नंदू लाल जी नाना राम जी हरिराम जी मुख्य रूप से उपस्थित थे इंडिया न्यू सेवन से पत्रकार राजेंद्र मालवीय की रिपोर्ट
© राजनीति 24 न्यूज़ . सर्वाधिकार सुरक्षित । वेबसाइट सहज इन्फोटेक द्वारा डिज़ाइन की गई