नायक समाज के युवा योगेश चौहान जी, रवि नायक और रोहन नायक, परिवार जन की सहायता के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आए!

  • Share on :

इंदौर दीपक वाड़ेकर
सह संपादक
देपालपुर के ग्राम फरकोदा मे रहने वाले समदरसिंह भाटी जिनके बेटे विशाल भाटी की 18 दिसम्बर 2025 को  दो बाइक आपस मे टकराने से गंभीर एक्सीडेंट हो गया था! इस एक्सीडेंट से विशाल भाटी की स्थिति नाजुक हो गई! परिवार जन ने आपातकालीन स्थिति के चलते विशाल भाटी को इंदौर के गोकुलदास हॉस्पिटल मे ICU मे भर्ती करवा दिया! जहाँ विशाल भाटी को हॉस्पिटल मे भर्ती करते हीं लाख रू का बिल बन गया! जबकि परिवार जन की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है! जो हॉस्पिटल का लाखो रूपये का खर्च उठाने मे असमर्थ थे! पर जैसे हीं नायक समाज के युवा योगेश चौहान जी और क्षत्रिय नायक समाज के नगर अध्यक्ष रोहन नायक और भाई रवि नायक को खबर लगी वो तत्काल गोकुलदास हॉस्पिटल पहुचे और विशाल भाटी की स्थिति देखी और परिवार जन से बात करी! परिवार जन ने बताया के यहां पर आयुष्मान कार्ड  भी नहीं लग रहा है और बिल लाखो मे जा रहा है! योगेश चौहान जी और रोहन नायक जी ने तत्काल इंडेक्स हॉस्पिल कॉल किया और इंडेक्स हॉस्पिटल मे आयुष्मान कार्ड लगवाया और तत्काल विशाल भाटी को गोकुलदास हॉस्पिटल से रेफर करके इंडेक्स हॉस्पिटल मे ICU वार्ड मे भर्ती करवाया और इलाज शुरू करवाया! योगेश चौहान जी / रोहन नायक और रवि नायक की इस निस्वार्थ भाव समाज जन के प्रति सेवा देख कर विशाल भाटी के परिवार जन ने धन्यवाद व्यक्त किया!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper