थाना कदवाया अन्तर्गत सीतापहाडी मंदिर पर हुई चोरी का किया खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार एवं चोरी गया माल-मशरूका जप्त"

  • Share on :

जिला ब्यूरो चीफ गोलू यादव की रिपोर्ट 
इंदौर। पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त चौकी प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधों में त्वरित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में एसडीओपी चन्देरी श्री शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कदवाया निरी० मनीष जादौन द्वारा ग्राम सिरनी स्थित सीतापहाडी मंदिर पर हुई चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल-मशरूका जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 22.10.2025 को फरियादी गोपाल शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा उम्र 58 साल निवासी ग्राम सिरनी ने थाना कदवाया में सीतापहाडी मंदिर पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक मोबाइल, एक सोने की हाय एवं दो चांदी की चैने चोरी होने की रिपोर्ट की थी। जिस पर से थाना कदवाया में अप.क्र. 128/25 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस 2023 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी कदवाया निरी० मनीष जादौन के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।
टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुये संदेहियान से पूछताछ की गई जिनमें से संदेही कल्ला उर्फ कल्याण कुशवाह निवासी ग्राम ईदौर से पूछताछ करने पर उसने अपने दो साथी संजीव उर्फ द्वारिका पुत्र कैलाश गिरी एवं रनवीर पुत्र संतोष साहू निवासी गण ग्राम ईदौर के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया। आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल कीमती 12000 रुपये, एक सोने की हाय कीमती करीबन 15000 रुपये एवं चांदी की दो चैनें कीमती करीबन 5000 कुल करीबन 32000 रुपये का मशरूका बरामद कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कदवाया निरीक्षक मनीष सिंह जादौन, सउनि० अजय तिवारी, प्रआर० विनोद यादव, प्रआर० रामसिंह, प्रआर० अरविंद रघुवंशी, आर० धर्मेन्द्र दांगी, आर० अरशद अली, आर० कमलकिशोर, आर० अविनाश रावत, आर० सुनील जाटव एवं आर० शंकरलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में अशोकनगर पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों में प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper