फिर बनाया नवजात शिशु के शव को बंधक, मेडिकेयर हॉस्पिटल पलासिया इंदौर
इंदौर के मेडिकेयर हॉस्पिटल पलासिया में एक बार फिर अमानवीय घटना सामने आई।
स्कीम नंबर 78 निवासी ऐश्वर्या बोरासिया ने अस्पताल में एक पुत्र को जन्म दिया था। नवजात को ICU में रखा गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इलाज के दौरान ही अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों से ₹30,000 वसूल लिए थे। लेकिन मौत के बाद अस्पताल ने शव से संबंधित दस्तावेजों पर साइन करवाने के बावजूद, नवजात का शव परिजनों को देने से मना कर दिया और उल्टे ₹50,000 की अतिरिक्त माँग कर डाली।
मामले की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जी परमार के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अस्पताल पहुँचे। संघर्ष के बाद नवजात शिशु का शव मुक्त कराकर परिजनों को सौंपा गया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चिंटू मालवीय, भाजपा नेता लखन देपाले इंदौर वाले दिनेश हिरवे, संतोष अलोने, पवन भावसार, दिनेश कुलपारे, गोलू चौधरी, धर्मेंद्र कुंवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

