1 जुलाई से देश में होंगे 10 बड़े बदलाव, पैन कार्ड से लेकर ट्रेन टिकट, बंद होगी कई बैंकिंग सुविधा

  • Share on :

नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख कुछ नए नियमों के साथ आती है। इस बार भी जुलाई की शुरुआत आम लोगों के लिए कई बदलाव लेकर आ रही है। रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन वॉलेट ट्रांजेक्शन और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं ये छोटे-छोटे बदलाव आपके बजट पर बड़ा असर डाल सकते हैं।
तत्काल टिकट बुकिंग-सबसे पहले रेलवे टिकट बुकिंग की बात करें तो 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुक करने का तरीका बदल जाएगा अब IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करते समय यात्रियों को मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा। जब तक यात्री उस OTP को सिस्टम में दर्ज नहीं करेगा, तब तक टिकट को कन्फर्म नहीं माना जाएगा।
रेलवे ने बढ़ाया किराया-1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे से यात्रा करना महंगा होने जा रहा है भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई से अपने कुछ टिकटों के दाम बढ़ा दिए हैं। भारतीय रेलवे ने अब नॉन एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया बढ़ाकर 1 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया है वहीं, एसी क्लास में किराया 2 रुपये प्रति किलोमीटर होगा।
क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए नए नियम-सरकारी और निजी बैंकों के कुछ नियम बदलने जा रहे हैं। इस संबंध में, ICICI बैंक ने कुछ लेनदेन पर लगाए जाने वाले शुल्कों के संबंध में अपने सेवा शुल्क में संशोधन किया है। बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम और शर्तों में बदलाव किया है।
ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट पर नए शुल्क-HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव किए हैं। नए नियमों के अनुसार अगर आप अपने HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके Dream11, MPL और Rummy Culture जैसे गेमिंग ऐप पर हर महीने 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, तो HDFC बैंक 1 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगाएगा इसी तरह अगर आप किसी थर्ड पार्टी वॉलेट (जैसे कि Paytm, Mobikwik, Freecharge, Ola Money) में एक महीने में 10,000 रुपये से ज्यादा लोड करते हैं, तो 1 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा।
यूटिलिटी बिल पर शुल्क-बैंक यूटिलिटी बिल के लिए भी शुल्क लगाने जा रहे हैं। यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस, आदि) के लिए प्रति माह 50,000 रुपये से अधिक के एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड भुगतान पर 1 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा। 15,000 रुपये से अधिक के फ्यूल लेनदेन पर भी 1 फीसदी शुल्क लागू होगा।
क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान के लिए नए नियम-भारतीय रिजर्व बैंक 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम लागू कर रहा है। नए नियमों के अनुसार, भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए सभी क्रेडिट कार्ड भुगतान को संशोधित करना होगा इस आदेश का असर फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क और इंफीबीम एवेन्यू जैसे प्रमुख फिनटेक प्लेटफॉर्म पर पड़ेगा 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड भुगतान BBPS के जरिए किए जा सकेंगे अभी तक सिर्फ आठ बैंकों ने ही BBPS पर बिल भुगतान को एक्टिव किया है।
एटीएम ट्रांजैक्शन पर शुल्क-आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों से एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क लेगा किसी दूसरे बैंक के एटीएम का तीन बार से ज्यादा इस्तेमाल करने पर वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए 23 रुपये और गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन के लिए 8.5 रुपये का शुल्क लगेगा।
पैन कार्ड आवेदन के लिए अब आधार अनिवार्य-अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आपको इसके लिए आवेदन करना है, तो अब आधार कार्ड अनिवार्य होगा सीबीडीटी ने कहा है कि 1 जुलाई 2025 से नए पैन कार्ड के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी।
पुराने डीजल वाहनों को फ्यूल नहीं मिलेगा-1 जुलाई 2025 से दिल्ली के पेट्रोल पंप 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों को फ्यूल नहीं बेचेंगे यह नया नियम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की ओर से आया है और इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करना है।
जीएसटी रिटर्न दाखिल में बदलाव-जुलाई 2025 से जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के नियम बदल रहे हैं, जिसका असर करदाताओं के सभी वर्गों पर पड़ेगा इन बदलावों के तहत जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में सटीकता और समयबद्धता की आवश्यकता है, ऐसा न करने पर करदाताओं को जीएसटी नोटिस और जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper