पत्रकारों के अधिकारों पर होगी बड़ी लड़ाई: बैतूल में अहम आंदोलन की तैयारी

  • Share on :

संदीप वाईकर
बैतूल । प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ बैतूल के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने प्रेस मिडिया पत्रकार कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया से ग्वालियर स्थित संघ कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुष्प माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी राकेश सिंह के प्रथम आगमन पर पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया।
बैठक में बैतूल में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही, पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार और उनके अधिकारों के हनन को लेकर चिंता व्यक्त की गई। पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघ द्वारा एक बड़े आंदोलन की रणनीति पर भी मंथन हुआ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संगठन किसी भी स्तर तक संघर्ष करने को तैयार है। जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने भी बैतूल में होने वाले आंदोलनों को मजबूती देने का संकल्प लिया। बैठक में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अशोक सोनी व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने पत्रकारों के हक में आवाज बुलंद करने का समर्थन किया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper