राजीनामा के लिए बना रहे दबाब, जान से मारने की दी धमकी, एसपी को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी से विनोद सिकरवार की रिपोर्ट
शिवपुरीः शहर के पत्रकारों ने आज एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की हैं.
बता दें की 12 जुलाई 2025 को दोपहर डेढ़ बजे पारस जैन गुरूद्वारे की दुकान पर रानू योगी निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी ने पत्रकार ऋषि गोस्वामी की मारपीट कर दी जिसकी शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई गई. उसके बाद आरोपी और आरोपी के पिता पत्रकार के ऑफिस पर आकर राजीनामा करने के लिए दबाब बना रहे थे. राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
समस्त पत्रकारों ने आज एसपी को ज्ञापन सौंपकर मांग की हैं की आरोपी एफआईआर के बाद से खुल्लेआम घूम रहा है और राजीनामा करने के लिए दबाब बना रहा है राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी मिल रहीं है. इसलिए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है.