विरासत नहीं, गमले ले गए: लखनऊ में प्रधानमंत्री के जाते ही सजावट पर टूट पड़े लोग

  • Share on :

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में 25 दिसंबर यानि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। इस मौके पर पूरे इलाके को भव्य रूप से सजाया गया था। प्रेरणा स्थल से लेकर आसपास के मार्गों तक फूल-पौधों, गमलों और हैंगिंग वॉल के जरिए हरियाली का सुंदर नजारा देखने को मिला। नगर निगम की ओर से स्थल मार्ग, वसंत कुंज रोड और ग्रीन कॉरिडोर पर बड़ी संख्या में छोटे-छोटे गमले लगाए गए थे, ताकि प्रधानमंत्री के स्वागत और कार्यक्रम को खास बनाया जा सके।
हालांकि, कार्यक्रम समाप्त होने और प्रधानमंत्री के लखनऊ से रवाना होते ही यह सजावट ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। पीएम के जाने के कुछ ही समय बाद आसपास के लोग सजावट के लिए लगाए गए गमलों को उठाकर ले जाने लगे। बाइक सवार, कार से गुजरने वाले लोग और यहां तक कि पैदल चल रहे लोग भी पौधों को अपने साथ ले जाते दिखाई दिए। देखते ही देखते सड़क किनारे लगाई गई हरियाली उजड़ने लगी।
इस पूरी घटना का वीडियो वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग बिना किसी रोक-टोक के गमले उठाकर ले जा रहे हैं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper