थाना लसुडिया परिसर के पास यार्ड मे खडी कार से टायर चोरी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में
यार्ड मे रहने वाले चौकीदार के साले ने किये टायर चोरी
उपरोक्त जानकारी देते हुये थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी ने बताया कि दिनांक 25/05/2025 को सत्यसांई स्क्वेयर पर ड्रिंक एंड ड्राइव की चैकिंग मे वाहन क्रमांक MP09CF1085 के चालक को रोककर ब्रिथएनालाइजर मशीन से चैक किया गया तो वाहन चालक अत्यधिक शराब पीना पाया गया जिससे मौके पर उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम योगेश पिता अशोकगोलवलकर उम्र 45 साल निवासी—51 राजेन्द्र नगर इंदौर का होना बताया था मौके पर वाहन चालक के विरुध्द धारा 185 एम व्ही एक्ट तहत कार्यवाही की जाकर वाहन जप्त किया गया एवं जप्त शुदा फोक्स वेगन की पोलो कार क्रमांक MP09CF1085 को थाना लसुडिया लाया गया एवं जप्त शुदा वाहन को थाना परिसर मे अत्यधिक वाहन खडे होने से थाने की बाउंड्री से लगे यार्ड मे खडा करवाया गया । दिनांक 27/05/2025 को कार क्रमांकMP09CF1085 का चालक योगेश माननीय न्यायालय मे ड्रिंक एंड ड्राइव का माननीय न्यायालय से चालान भरकर अपनी गाडी सुपुर्दगी पर लेने हेतु थाना उपस्थित हुआ तो उस समय यार्ड मे जाकरचैक करते जप्त सुदा वाहन कार क्रमांक MP09CF1085 के आगे पीछे के तीन पहिये नही थे किसीअज्ञात व्यक्ति द्वारा कार के तीन पहिये खोलकर चोरी कर लिये गये है जिसके संबंध मे थाना
लसुडिया पर अपराध क्रमांक 630/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस.2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगणों को घटना से अवगत कराया गया , जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराध की गंभीरता को देखते हुये एक टीम गठित करने के निर्देश दिये । उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी लसुडिया तारेश कुमार सोनी के द्वारा एक टीम गठित कर आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु पाबंद किया गया । जिस पर यह ज्ञात हुआ की यार्ड के चौकीदार का साला अभिषेक उर्फ कालू अपने जीजा के यहां आया था जिसने अपने साथी प्राण सिंह के साथ मिलकर टायर चोरी किये एवं उक्त चोरी किये हुये टायर खालसा चौका निरंजनपुर स्थित साँई गैरेज के मालिक संदीप को बेच दिये थे अपराध सदर मे आरोपीगण 1.प्राणसिहं चोपडा पिता नन्हूलाल चोपडा उम्र 40 साल नि. 63 धीरज नगर रोबोट चौराहा इन्दौर 2.संदीप पिता सरदार पटेल उम्र 29 साल नि. 350 सिंगापुर ग्रीन व्ही प्रीमियम इन्दौर 3.अभिषेक पिता रतनलाल उम्र 21 साल नि. खाचरोद जिला देवास का गिरफ्तार किया गया तथा गैरेज मालिक संदीप पिता सरदार पटेल उम्र 29 साल निवासी 350 सिंगापुर ग्रीन व्ही प्रीमियम को धारा 317(2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है ।

