गणपतिजी की मूर्ति स्थापना के लिए ढोल, धमाकों के साथ पहुंचे हजारों बच्चे
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। विघ्नहर्ता गौरीपुत्र गणेश की आराधना के पर्व गणेशोत्सव की गूंज बुधवार को उत्साह के साथ देखने को मिली। ब्राह्मण सेवा संगठन के युवाशक्ति संवर्द्धन के द्वारा आज इन्दौर में बाहर से आकर पढ़ाई करने आने वाले सैकड़ों बच्चो के साथ श्री गणेश जी का भव्य जुलूस प्रकाश नगर से विधा नगर तक बड़ी धूमधाम से निकाला गया । बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था ढोल, ताशे व बैण्ड की धुन पर गणपति बप्पा मोरिया के साथ डांस करते हुए चल रहे थे,जो कि आकर्षण का केन्द्र था।
ब्राह्मण सेवा संगठन के युवाशक्ति संवर्द्धन के अध्यक्ष पंडित रोहित शर्मा, विशाल पाठक द्वारा बताया गया कि सन 2011 से लगातार अपने विद्या नगर स्थित"सत्कार होस्टल" में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी होस्टल में गणेश जी की स्थापना करते हैं साथ ही 10 दिनों तक महाआरती होती एवम् विभिन्न प्रकार के आयोजन होते है। होस्टल के छात्र छात्राएं गणेश उत्सव को धूमधाम से मानते हैं।जुलूस में गणमान्य नागरिक सहित भाजपा नेता शामिल रहे।

