पुलक मंच एवं महिला जागृति मंच के क्षेत्रीय अधिवेशन में विभिन्न शाखाओं की हजारों मातृशक्तियां हुई सम्मिलित, समाजसेवियों सहित शाखाओं की मातृशक्तियों को किया सम्मानित
अधिवेशन में आए अतिथि बोले पुलक मंच एवं महिला जागृति मंच की हर मातृशक्ति सेवा के लिए हमेशा तत्पर
रिपोर्ट अनिल चौधरी
इंदौर। अजेय - नारी,आराध्य - नारी,शिक्षा, धनसंपदा, शक्ति स्वरूपा, मातृत्व ममता मे अग्रणी नारी जिससे समाज व राष्ट्र उन्नति की ओर बढ़ता है उसी को और आगे बढ़ाते हुए पुलक महिला जागृति मंच की हर मातृशक्ति हमेशा सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, मानव सेवा के लिए तत्पर रहती है यह बहुत ही वंदनीय कार्य कर रही है प्रत्येक प्रांत की मातृशक्तिया प्रत्येक क्षेत्र में समय अनुरूप अपने कार्यों में निपुण कुशलता के साथ कार्य कर रही है। पुलक मंच के क्षेत्रीय अधिवेशन में हजारों मातृशक्ति एकत्रित हुई है यह विशाल अधिवेशन लग रहा है। यह बाते रविंद्र नाट्य ग्रह में आयोजित पुलक महिला जागृति मंच के क्षेत्रीय अधिवेशन में आए विभिन्न अतिथियों ने कही। उन्होंने कहा कि पुलक महिला जागृति मंच की मातृशक्ति हमेशा एकजुट होकर कार्य करती हैं, लगातार सेवा कार्य में लगी रहती हैं।
मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती मीना झांझरी एवं कार्याअध्यक्ष श्रीमतीअनामिका बाकलीवाल,आशा सोनी ने गुरुवार को रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित पुलक महिला जागृति मंच की मातृशक्तियो के क्षेत्रीय अधिवेशन की शुरुआत प्रमोद कासलीवाल ध्वजारोहण व गुरुदेव श्री पुलक सागर महाराज के चित्र अनावरण तल्लीन बड़जात्या, सुरेश मेहता आशीष जैन सूत वाला, और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। उसके बाद मंगलाचरण और गुरु वंदना की गई। अधिवेशन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव विधायक रमेश मेंदोला, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा राजेश उदावत MIC सदस्य सहित अन्य सम्मिलित हुए।
अधिवेशन में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों व समाज ट्रस्टी द्वारा अलग-अलग शहरों से आने वाली पुलक महिला जागृति मंचो की शाखाऔ को वर्षभर किए गए उनके कार्य के समतुल्य उत्कृष्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फडोत सहित अन्य समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजसेवी और समाज सेविकाओं को सम्मानित किया गया। अधिवेशन में प्रदेश भर की 85 इकाइयों के करीब 1500 से अधिक समाज जन सम्मिलित हुए।
पुलक जन चेतना मंच के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री मनोज बाकलीवाल होलास सोनी ने बताया कि अधिवेशन में इंदौर में होने जा रहे कई विशेष कार्यों की घोषणा भी की गई। पुलक महिला जागृति मंच की सभी पदाधिकारीयो का स्वागत सम्मान किया। पुलक मंच की विभिन्न शाखाओ द्वारा रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमे प्रमुख इंदौर महिमा गान, राजस्थानी घूमर नृत्य,बेस्ट गणगोर,पुलक गान, मंगलाचरण, स्वागत गीत प्रमुख रहे।
आचार्यश्री ने अपने संदेश में बताया कि ग्रीष्म गर्मी के कारण पक्षियों एवं आमजन के लिए पूरे इंदौर में जल व्यवस्था होना चाहिए ताकि पानी के अभाव में किसी भी प्राणी के प्राण न जाय।
संभाग महामंत्री मनोज बाकलीवाल,रोशन जैन ने बताया कि पक्षियों के लिए 1000 से अधिक सकोरे वितरित किये गए। महेंद्र निगोत्या, प्रीति गांधी वैभव कासलीवाल ने बताया कि इंदौर में अनेको जगह पुलक प्याऊ खोले जायगे।
इस अवसर पर प्रमोद कासलीवाल,योगिता अजमेरा,प्रदीप मामा , प्रतिभा मामी भोपाल,नवीन गोधा, ,हेमचंद झाँझरी, श्रीमती पुष्पा कासलीवाल वाल अशोक बड़जात्या,, राजकुमार पटौदी अक्षय कासलीवाल,,डीएस पी डी के जैन,जेनेश झाँझरी, प्रतिपाल टोंग्या,अजित लालवानी,सुभाष विनायका, जितेंद्र सेठ आशीष जीरावटी इंदर सेठी,पीयूष रावका,दीपक ग्वालियर,कमल रावका सहित होशंगाबाद,पिड़ावा,अजनोद,आष्टा,देपालपुर, सीहोर,आदि से अनेको गुरुभक्त उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अनेकों एवम श्रेष्ठ कार्य करने वाली शाखाओं का सम्मान किया गया।
अतिथि स्वागत श्रीमती मीना जैन, प्रदीप बड़जात्या ने किया। संचालन अनामिका बाकलीवाल एवं नैंसी झांझरी द्वारा किया गया। आभार आशा होलास सोनी, शिरीष जैन ने व्यक्त किया।