अहिंसा, शाकाहार, पर्यावरण संरक्षण मैराथन में हजारों दौड़े,अभा जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन का आयोजन
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा अहिंसा, शाकाहार, पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन मैराथन 2025 का आयोजन किया गया। मैराथान का शुभारंभ करते हुए पुलिया आयुक्त संतोष सिंह ने कहा कि अनुशासित समाज ही विकास के साथ लक्ष्य को प्राप्त करता है। मैराथन में लगभग 2800 प्रतिभागियों ने 2 किमी, 3.5 किमी, एवं 5 किमी की मैराथन पूरी की।
इस यह सिर्फ दौड़ नहीं बल्कि देश के भविष्य निर्माण की दिशा में सार्थक पहल भी है। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने बताया कि हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी को जिस निष्ठा से सदस्यों की ओर से निभाया गया, वह प्रेरणादायक है। मैराथन का संयोजन फेडरेशन के स्पोर्ट्स कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन पंकज जैन और संयोजक सीए नरेंद्र भंडारी की ओर से किया गया।