आरबीआई को धमकी भरा कॉल... मुंबई पुलिस ने किया केस दर्ज
मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ग्राहक सेवा विभाग (Customer Care) को धमकी भरा कॉल मिला है जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक केस दर्ज किया है. ये कॉल शनिवार सुबह करीब 10 बजे रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर की गई थी. फोन पर मौजूद व्यक्ति कहता है कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है. धमकी देने वाला यह कहते हुए फोन रख देता है कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है.
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. धमकी भरे कॉल को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार M.R.A मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है
अधिकारियों के अनुसार, मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसा शक जताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने यह हरकत की है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.
साभार आजतक