मॉडल स्कूल सरदारपुर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कडी मेहनत और लगन से अपनी सफलता प्राप्त करे विद्यार्थी
दिलीप पाटीदार
सरदारपुर ( धार )। शासकीय मॉडल स्कूल सरदारपुर में गुरूवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य एवं उत्साहपूर्ण शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री राकेश पटेल, मण्डल अध्यक्ष उंकारलाल जाट, वरिष्ठ पार्षद संजय जायसवाल एवं पार्षद नीरज कटारे उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत शुभारंभ किया गया एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि सफलता एक ऐसा स्वाद है जिसे हर कोई चखना चाहता है सफलता एक ऐसा ख्वाब है जिसे हर कोई देखना चाहता है सफलता एक ऐसी मंजिल है जिसे हर कोई पाना चाहता है हमारे जीवन के हर मोड़ पर परेशानियां आती है मुसीबतें आती है रुकावट आती है अड़चनें आती है लेकिन उससे कभी घबराना नहीं चाहिए समस्याओं के सामने हमें कभी अपनी हार नहीं मानना चाहिए। सफलता एक ऐसी तिजोरी है जो निरंतर अभ्यास, कड़ी मेहनत, लगन, साहस की चाबी से खुलती है आप सभी कडी मेहनत और लगन से अपनी सफलता प्राप्त करे। विद्यालय मे पानी की समस्या के लिए विधायक ग्रेवाल द्वारा मार्च माह मे नवीन ट्युबवेल खनन करवाने की बात कही। प्राचार्य कामेश सतपुड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को भी सुदृढ़ करते हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाएं तथा रस्साकशी (टग ऑफ वॉर) जैसे अनेक खेल आयोजित किए जाएंगे, जिनमें छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लेंगे। छात्र-छात्रों में प्रतियोगिता को लेकर विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है। कार्यक्रम का संचालन शिवानी नामेदव ने किया, आभार सुरेन्द्र सांखला ने व्यक्त किया। इस दौरान जितेन्द्र रावत, सुरेन्द्र टेगोर, सुनीता बेले सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

