श्री पार्श्व सांचल सोनाणा तीर्थ धाम में हुआ तीन दिवसीय शष्टम वर्षगांठ महोत्सव
झाबुआ- राजेश सोनी
श्री पार्श्व सांचल सोनाणा तीर्थ धाम बामनिया में शष्टम वर्षगांठ पर तीन दिवसीय महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। श्री सोनाला खेतलाजी भैरूजी ट्रस्ट 36 कोैम सेवार्थ के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में तीन दिवसीय तक विभिन्न धर्म आयोजन धाम के गादीपति विवेक लुणावत के सानिध्य में सम्पन्न हुए। महोत्सव के मुख्य लाभार्थी प्रांजल कुमार जिनेन्द्र कुमार रणजीतसिंह बाफना परिवार मेघनगर थे। आयोजन में नगर सहित विभिन्न स्थानों से श्रद्वालुओं ने बडी संख्या में सम्मिलित होकर धर्मलाभ प्राप्त किया।
महोत्सव में प्रथम दिवस महिलाओं के लिए सांझी गीत एवं मेंहदी आयोजन हुआ। द्वितीय दिवस प्रातः भव्य वरघोडा निकाला गया जो कि मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ पुनः मंदिर पहुंचा। भव्य चल समारोह में घोडा, बग्गी ,बैंण्डबाजो के साथ मनमाड ( महाराष्ट्र ) की ढोल पार्टी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रही। चल समारोह में युवा, महिला एवं पुरूष श्रद्वालु बडी संख्या में सम्मिलित हुए। रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें राजस्थान के जोधपुर से दिव्या वैष्णव, पाली और आहोर से अंकुश गेहलोत, भजन गायकों ने भक्ति संगीत का जादू बिखेरा। मंच संचालन पाली के राजेन्द्र परिहार द्वारा किया गया। भजन संध्या में दिल्ली की कुणालराज एण्ड पार्टी ने विभिन्न स्वांग के माध्यम से दर्शकों का मनमोह लिया।
महोत्सव के अंतिम दिवस श्री सच्चियाय माताजी एवं श्री सोनाला खेताली मंदिर में प्रातः पक्षाल, अभिषेक एवं हवन के पश्चात ध्वजा जुलूस निकाला गया। जिसके बाद अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण, बालभोग, महाआरती एवं महाप्रसादी के रूप में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। अमरध्वजा, माताजी की महाआरती और भोजन प्रसादी भण्डारे के लाभार्थी महोत्सव के मुख्य लाभार्थी प्रांजल कुमार, जिनेन्द्र कुमार रणजीतसिंह बाफना परिवार मेघनगर रहे।