रायसेन के ग्राम वेलना गढ़ी में खेत में खुदे तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत

  • Share on :

रायसेन। रायसेन के गैरतगंज तहसील अंतर्गत ग्राम वेलना गढी में खेत में खुदे तालाब में डूबने से तीन मासूम आदिवासी बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह तीनों बच्चे हर रोज की तरह आज भी खेत मे बने तालाब नुमा गहरे गड्ढे में नहाने गये हुए थे, जोकि गहरे पानी मे चले गए और तीनों मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरतगंज तहसील मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर ग्राम वेलना गढ़ी के तीन मासूम खेत में खुदे तालाब में नहाने के लिए गये हुए थे। चब ये हादसा घटित हो गया। इस हादसे में सुहैल आदिवासी (7), सुमित आदिवासी (8) पिता बलवीर आदिवासी, उमा (10) पिता रूपसिंह आदिवासी शामिल है। मृतक बच्चे आपस में एक ही परिवार से हैं जोकि नहाने गये हुए थे।
बताया जा रहा है कि ग्राम के ही निवासी राजू आदिवासी के खेत में शासकीय योजना खेत तालाब के तहत यह गड्ढा खोदा गया था, जिसमें बच्चे अक्सर बच्चे नहाने जाया करते थे। फिलहाल मृतक मासूमों को नगर के सिविल हॉस्पिटल लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper