मकर संक्रांति पर स्नान के लिए गंगासागर जा रहे तीन साधुओं को भीड़ ने पीटा

  • Share on :

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में यूपी के तीन साधुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने उन्हें अपहरण करने वाला समझ लिया था, जिसके बाद भीड़ ने साधुओं पर हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साधुओं को भीड़ से बचाकर नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचा दिया.
पुलिस के अनुसार, यह मामला गुरुवार का है जब यूपी के तीन साधु, एक व्यक्ति और उसके दो बेटे मकर संक्रांति पर स्नान करने के लिए गंगासागर जा रहे थे. इस दौरान वे रास्ता भटक गए, जिस पर उन्होंने तीन लड़कियों से रास्ते के बारे में पूछा. लड़कियां साधुओं को देखकर चिल्लाते हुए वहां से भाग गईं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. मामला बढ़ने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों साधुओं को काशीपुर पुलिस स्टेशन ले आई.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने कहा कि साधुओं से मारपीट करने वाले 12 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. साथ ही घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश के लिए छापेमारी भी की जा रही है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर सब डिविजनल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पुलिस ने यह भी कहा कि लड़कियों के साधुओं से डर कर भाग जाने से स्थानीय लोगों को उनके शक हुआ, जिसके बाद भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. बाद में पुलिस ने साधुओं को गंगासागर मेले पहुंचाने के लिए एक वाहन की व्यवस्था की. वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें गुस्साई भीड़ साधुओं के वाहन में भी तोड़फोड़ करती हुई दिख रही है.
पुरुलिया के बीजेपी सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो के मुताबिक, हमला राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है. दूसरी ओर राज्य की सत्ता पर काबिज टीएमसी के पुरुलिया जिला अध्यक्ष ने दावा है कि यह घटना अफवाहों के कारण हुई है. 
साभार आज तक 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper