हिसार में चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर धुंध की वजह से तीन वाहन भिड़े, चार की मौत

  • Share on :

हिसार में उकलाना के सुरेवाला चौक पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे सड़क पर ट्रैफिक धीमा हो गया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक दूसरी कार भी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। डिवाइडर से टकराने वाली कार नरवाना की ओर से आ रही थी। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper