पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
राजेश धाकड़
इंदौर विजयनगर थाना क्षेत्र निवासी महेन्द्र साहू ने अपनी पत्नी अनिता साहू और ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया है।
महेन्द्र के अनुसार, बीते दो वर्षों से उसकी पत्नी उसे बार-बार अपमानित कर रही थी और ऐसी बातें कहती थी जिससे वह मानसिक रूप से टूटता गया। लगातार तनाव और अपमान झेलने के बाद 17 जुलाई को उसने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बच गई।
पीड़ित महेन्द्र ने पत्नी अनिता के साथ-साथ उसके पिता कैलाश साहू, भाई-बहन और अन्य रिश्तेदारों पर भी मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।