कर्ज चुकाने युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने सुलझाया मामला
शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर में कर्ज में डूबे एक युवक ने अपने अपहरण की ऐसी साजिश रची कि न केवल उसके घर वाले घंटों थाने में पुलिस के सामने गिडगिडाते रहे बल्कि पुलिस भी कुछ देर के लिए भ्रमित हो गई। हालांकि दोपहर करीब 2 बजे से लेकर रात 1 बजे तक कोतवाली पुलिस ने मशक्कत के बाद इस मामले को सुलझा लिया। इसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि युवक ने कर्ज अदा करने के लिए घर वालों से रुपए लेने के लिए साजिश रची थी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत कल्याणपुर निवासी अयान खान पिता अशद खान (20) गुरुवार दोपहर 2 बजे अचानक घर से निकला। इसके करीब डेढ़ से दो घंटे बाद युवक के घर के मोबाइल में उसकी खून से लथपथ एक फोटो भेजी गई। जिसमें उसके सिर से काफी खून बहता हुआ नजर आ रहा है। युवक (अयान) की करीब दो तीन इसी तरह खून से लथपथ फोटो घर वालों के पास उसके ही नंबर से भेजी गई। इससे घर वाले काफी डर गए। उन्होंने जब बेटे के मोबाइल पर फोन लगाया तो कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा था। जिससे वह और अधिक भयभीत हो गए। कुछ देर में बेटे के नम्बर से घर के मोबाइल में परिजनों के पास वॉइस कालिंग के माध्यम से मैसेज भेजा गया। इसमें कोई अज्ञात व्यक्ति यह कह रहा था कि वह रायपुर से बोल रहा है। उसने अयान का अपहरण कर लिया है। तुरंत तीस हजार रुपए अयान के नम्बर पर ऑनलाइन ट्रांसफर करो नहीं तो वह अयान को मार डालेगा।
अपने बेटे की खून से लथपथ फोटो देखने और अनजान व्यक्ति द्वारा वॉइस मैसेज में दी गई धमकी के बाद परिजन रोने बिलखने लगे। वह दौड़े भागे कोतवाली पहुंचे। जहां सारे मामले से पुलिस को अवगत कराया। पहले तो पुलिस को युवक की खून से लथपथ फोटो देखकर यही लगा कि सच में उसके साथ ऐसी घटना हो गई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस ने युवक के दोस्तों व रिश्तेदारों से सम्पर्क किया तो पता चला कि उक्त फोटो और मैसेज उनके पास भी युवक के नम्बर से भेजा गया है।
पुलिस को कुछ संदेह हुआ तो लापता युवक के दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि अयान की एक महिला मित्र शहडोल में ही रहती है ,वह उससे बात करता है। इसके बाद पुलिस ने उक्त युवती से पूछताछ की तो पुलिस का संदेह सही निकला। युवती ने बताया कि वह आज रात उससे मिलने वाला है। इसके बाद पुलिस को समझ आ गया कि युवक का अपहरण नहीं हुआ है बल्कि उसने घर वालों से पैसा ऐंठने के लिए यह साजिश रची है। इसके बाद पुलिस इंतजार करने लगी कि वह युवती से मिलने आए और उसे पकड़ा जा सके। रात्रि लगभग 1 बजे अयान अपनी महिला मित्र से मिलने पहुंचा, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बाद अपहरण के साजिश का खुलासा हुआ। साथ ही इस बात का भी पता चला कि युवक के सिर में कोई चोट नहीं है। बल्कि फोटो में नजर आ रहा खून, लाल रंग था। इस बीच दोपहर करीब 2 बजे से रात 1 बजे तक पुलिस मामले को सुलझाने में लगी रही।
कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि युवक को उसके महिला मित्र के घर के सामने से पुलिस ने पकड़ा था, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाकर उसकी जांच करवाई गई लेकिन उसे कोई भी चोट नहीं थी। 1:00 बजे रात युवक अपनी महिला मित्र से मिलने पहुंचा था, जिसे सहायक उप निरीक्षक रजनीश तिवारी ने पकड़ा था।
साभार अमर उजाला