तंबाकू सिगरेट गुटके का पुतला जलाकर मनाया तंबाकू निषेध दिवस
मां शारदा अकादमी के परिसर में सामाजिक संस्था प्रज्ञा सागर प्रबुद्ध संघ द्वारा शांति नगर पर आज संस्था के सेवाभावी साथियों एवं शारदा एकेडमी के शिक्षक परिवार तथा छात्रों ने तंबाकू सिगरेट गुटके का पुतला जलाया इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक हरिराम चौहान अकादमी संचालक सुधीर वर्मा जी संतोष यादव जी काईद जौहर की जाकिर भाई रोहित डोलिया जी राजेश पवार जी महूगांव सेवा सहकारी साख संस्था के पूर्व डायरेक्टर मुकेश चौहान जी उदय माल उदय सिंह मालवीय जी कमल चौधरी जी आर एस रावत सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे इस अवसर पर श्री हरिराम चौहान सर ने तंबाकू गुटका एवं सिगरेट से होने वाले होने वाले बीमारी एवं नशा शरीर को किस प्रकार से कमजोर करती हैं इस पर ज्ञानवर्धक प्रकाश डाला। कार्यक्रम आयोजन संस्था प्रमुख जगमोहन सोन कार्यक्रम का संचालन किया एवं आभार माना हाजी अज्जू भाई ने।

