आज पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्का जू कोलारस विधानसभा अंतर्गत बाढ़ग्रस्त ग्रामों के दौरे पर
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
शिवपुरी/ जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में विगत दिनों जो हमें और आपको एक भयानक आपदा बाढ़ का प्रकोप देखने को मिला वह बहुत ही बेहद दुखद और गंभीर दृश्य था ,जिसमें लोगों का बहुत नुकसान हुआ किसी के घर बह गए, किसी के घरों में पानी भर गया, किसी का अनाज बह गया और तो कई लोगों के घरों में खाने-पीने का राशन भी नहीं बचा ।
इस संदर्भ में पूर्व मंत्री बाढ़ से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे । साथ ही कुछ ग्रामों में विगत दिनों हुए निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने उनके निवास जाएंगे ।
कार्यक्रम इस प्रकार है- (1) प्रातः 11:00 बजे शिवपुरी से लिलवारा बदरवास के लिए प्रस्थान करेंगे, 12:00 से 1:00 तक बाढ़ग्रस्त पीड़ित परिवारों से मुलाकात ।
(2) दोपहर 1:00 बजे लिलवारा से अनंतपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, 1:15 बजे से 2:00 तक बाढ़ ग्रस्त पीड़ित परिवारों से मुलाकात।
(3) दोपहर 2:00 बजे अनंतपुर से संगेश्वर कोलारस के लिए प्रस्थान, 2:10बजे से दोपहर 3:00 तक बाढ़ ग्रस्त परिवारों से मुलाकात।
(4) दोपहर 3:00 संगेश्वर से लालपुर के लिए प्रस्थान , दोपहर 3:10 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाढ़ ग्रस्त पीड़ित परिवारों से मुलाकात
(5) शाम 4:00 बजे लालपुर से टपरियन के लिए प्रस्थान , शाम 4:10 से शाम 5:00 बजे तक बाढ़ग्रस्त परिवारों से मुलाकात।
(6) शाम 5:00 बजे टपरियन से खरैह होते हुए ग्राम ऐजवारा बदरवास के लिए प्रस्थान, शाम 5:15 से शाम 6:00 तक ग्राम ऐजवारा में श्री चंद्रभान सिंह यादव जी की धर्मपत्नी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए उनके निवास जाएंगे। (7) शाम 6:00 बजे ऐजवारा से रामगढ़ के लिए प्रस्थान, शाम 6:15 से 7:00 तक रामगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय खलक सिंह जी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर उनके परिवार जनों से मुलाकात करेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला पदाधिकारियों के साथ कोलारस विधानसभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहेंगे।