आज रामनवमीं के उपलक्ष में पिपलेश्वर शिवगोरी मंदिर में होंगे विविध धार्मिक आयोजन

  • Share on :

गोटेगांव नगर में स्व. छोटेलाल साहू राम जानकी मंदिर ट्रस्ट एवं साहू समाज उत्थान मंडल और राम जानकी मंदिर निर्माण समिति द्वारा बैठक कर चैत्र नवरात्र रामनवमी के उपलक्ष में पथरया कुआं स्थित गहोई धर्मशाला के पास पिपलेश्वर शिव गोरी मंदिर में विविध धार्मिक आयोजन किए जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस लोक निर्माण विभाग परिसर में बैठक आयोजित की गई।बैठक में साहू समाज ट्रस्ट के संरक्षक सरदारसिंह पटेल की उपस्थिति में साहू समाज ट्रस्ट द्वारा रामनवमी के दिन होने वाले विविध धार्मिक आयोजनों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आज रामनवमी के पावन पर्व पर धूमधाम हर्षोल्लास ढोल नगाड़े डीजे बाजे बाजे के साथ श्रीराम भगवानजी का विशेष श्रृंगार हवन पूजन महाआरती कर मंदिर परिसर में विशेष साज सज्जा किए जाने के साथ-साथ भजन मंडली के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड एवं 51 किलो सूजी का हलवा महाप्रसाद श्रीराम भगवान को भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। जिसमें समस्त श्रद्धालु से निवेदन है की रामनवमी उत्सव पर्व में दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे पहुंचकर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठाने की अपील स्वर्गीय छोटेलाल साहू राम जानकी मंदिर ट्रस्ट एवं साहू समाज उत्थान मंडल एव साहू समाज और राम जानकी मंदिर निर्माण समिति ने की है। बैठक में संरक्षक सरदारसिंह पटेल भगवानदास बीड़ी साहू भोला साहू गुलाब साहू खेमचंद साहू पवन साहू शिवशंकर साहू घनश्याम साहू ओमप्रकाश साहू रामनरेश संगीत साहू संजय साहू पत्रकार आशीष साहू उपस्थित रहे।
--

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper