आज रोहित ब्रिगेड की इतिहास रचने पर नजर, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का मैच
नई दिल्ली। आज इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच दोपहर दो बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी जंग का आगाज होगा। टॉस डेढ़ बजे है। 5 अक्टूबर को शुरू हुए टूर्नामेंट में 46वें दिन जाकर चैंपियन का फैसला होगा। भारत की तीसरी ट्रॉफी पर निगाह होगी और टीम लंबे समय से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरी बार फाइनल में आमने-सामने हैं। टीम इंडिया साल 2003 में वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने की फिराक में होगी। यह सपना साकार होता देखने के लिए करोड़ों लोगों बेकरार हैं। बता दें कि भारत ने 12 साल पहले आखिरी वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। भारत 2011 में एमस धोनी के नेतृत्व में चैंपियन बना। वहीं, कपिल देव की कप्तानी में 1983 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
अहमदाबाद के वेदर की बात करें तो आज पूरा दिन धूप खिली रहेगी। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होगा।
अहमदाबाद से पिच रिपोर्ट सामने आ रही है कि इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया फाइनल काली मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा। इसी पिच पर इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच भी हुआ था। पिच धीमी रहेगी और स्पिनर्स को सूट करेगी।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल की गेस्ट लिस्ट काफी लंबी रहने वाली है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अब तक वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी कप्तान इस मैच का लुत्फ मैदान पर उठा सकते हैं। इसके अलावा कई राजनेताओं के साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी मैदान पर मौजूद रहेंगे।
टीम इंडिया की विश्व कप जीत के लिए पूरे देश में पूजा पाठ हो रहे हैं, इस बीच महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में टीम इंडिया के लिए भस्म आरती की गई।
भारत के वर्ल्ड कप खिताब जीतने के आसार इस बार काफी अधिक नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया का परफॉर्मेंस इस टूर्नामेंट में एकदम शानदार रहा है। लीग स्टेज के सभी 9 मुकाबले जीतने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया। अब आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड की नजरें कंगारुओं को चित कर खिताब उठाने पर होगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान