आज प्रशासन ने नवीन बस स्टैंड के निर्माण में रोड़ा बन रहे अवैध कब्जे हटवाए
15 करोड़ से अधिक भूमि हुई कब्जा मुक्त
नवीन बस स्टैंड बनने से नगर वासियों को मिलेगी जाम जैसी हालातों से छुटकारा
करैरा : नगर परिषद बस स्टैंड हेतु वर्ष 2021 से आवंटित भूमि पर से आज प्रशासन ने कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के आदेशानुसार अवैध अतिक्रमण सख्ती से हटवा दिया है एसडीएम अनुराग निंगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद को आवंटित बस स्टैंड की भूमि जिसके लगभग 65000 वर्ग फुट पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण करवाया गया था, जिसकी अनुमानित लागत 15 करोड रुपए से अधिक है, पर से 19 अतिक्रमण कर्ताओं के अतिक्रमण को बलपूर्वक बुलडोज़र, जेसीबी से हटा दिया गया अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई राजस्व, पुलिस, एवं नगर परिषद के संयुक्त अमले द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के समय, एसडीएम अनुराग निंगवाल,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डॉ आयुष जाखड़, तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, सीएमओ गोपाल गुप्ता एवं नगर परिषद का अमला मौजूद रहा
उल्लेखनीय है की उक्त अतिक्रमण के कारण नवीन बस स्टैंड निर्माण में देरी हो रही थी अतिक्रमण हटाने के पश्चात शीघ्र नवीन बस स्टैंड का निर्माण होकर अंतिम रूप मिलेगा, जिससे नगर वासियों को अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती थी, से मुक्ति भी मिलेगी महुअर पुल से लेकर पुलिस सहायता केंद्र एवं पुराने बस स्टैंड, रेस्ट हाउस के सामने आदि स्थानों पर बसों, टैक्सियों आदि के आवागमन के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिला ब्यूरो दीपक परमार

