मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान को टोल कर्मियों ने लात-घूंसों और डंडे से पीटा
मेरठ. मेरठ के टोल प्लाजा पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सरूरपुर थाना क्षेत्र के भुनी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है. आरोप है कि यहां टोल कर्मियों ने एक आर्मी जवान के साथ मारपीट की और गाली-गलौज भी की. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, ये पूरा मामला रविवार रात्रि का मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के भुनी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है. यहां पास के ही एक गांव का रहने वाला कपिल नामक युवक सेना में जवान है. इस वक्त उसकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में है. बताया जाता है कि कपिल कार से अपने दोस्त के साथ दिल्ली की ओर जा रहा था और जब वो करनाल हाइवे पर भुनी टोल प्लाजा पर पहुंचा तो टोल पर जाम और टोल फीस को लेकर टोलकर्मियों से कहासुनी हो गई.
साभार आज तक