बिना अनुमति रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को किया जब्त
करैरा। क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है करैरा एसडीओपी महोदय डॉ आयुष जाखड़ जी के मार्ग दर्शन मे एसडीएम अनुराग निंगवाल द्वारा की गई इस कार्रवाई में बिना वैध अनुमति रेत का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया यह एसडीएम निंगवाल की लगातार तीसरी प्रभावी कार्रवाई है, जिससे क्षेत्र में सक्रिय रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम अनुराग निंगवाल एवं तहसीलदार कल्पना शर्मा नियमित क्षेत्र भ्रमण पर थे इसी दौरान संदेह के आधार पर रेत से भरे एक ट्रैक्टर को रोका गया जांच के दौरान वाहन चालक रेत परिवहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहा, जिस पर ट्रैक्टर को मौके पर ही जब्त कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की गई.!!
दीपक परमार पत्रकार

