सजेली रेल्वे फाटक पर दो दिन रहेगा यातायात प्रभावित

  • Share on :

15 से 16 जुलाई तक वाहनों को करना होगा परिवर्तित मार्गो का उपयोग
झाबुआ- राजेश सोनी
जिले के मेघनगर-थांदला रोड के मध्य स्थित सजेली रेल्वे फाटक पर 15 एवं 16 जुलाई को यातायात प्रभावित रहेगा ।
रतलाम रेल मण्डल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पष्चिम रेल्वे के रतलाम मण्डल के नागदा-गोधरा रेलखण्ड में मेघनगर -थांदला रोड रेल्वे स्टेशनों के मध्य लेवल क्रांसिंग क्रंमाक 61 सजेली फाटक पर अनुरक्षण कार्य किया जाना प्रस्तावित है ।अनुरक्षण कार्य 15 जुलाई की सुबह 9 बजे से 16 जुलाई की शाम 7 बजे तक किया जाएगा ।जिस कारण लेवल क्रासिंग  क्रंमाक 61 सजेली रेल्वे फाटक से सडक यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान सडक उपयोगकर्ता असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक सडक मार्गो का उपयोग कर सकते है ।जिन वाहनों की उंचाई 3.80 मी. से कम है ,वैकल्पिक मार्ग के रूप में थांदला रोड-बजरंगगढ रेल्वे स्टेषन के मध्य रोड अंडर ब्रिज एवं मेघनगर-थांदला  रोड रेल्वे स्टेशन के मध्य अण्डर ब्रिज का और जिन वाहनों की उंचाई 3.80 मीटर से अधिक है वह वैकल्पिक मार्ग के रूप मेघनगर में बने रोड ओवर ब्रिज तथा अगराल पेटलावद पर (भानुप्रताप रोड प्लाजा ) पर बने सडक का उपयोग कर सकते है ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper