पिपल्याहाना ब्रिज पर दर्दनाक हादसा... मजदूर की गई जान, दूसरा घायल

  • Share on :

इंदौर। इंदौर के पिपल्याहाना ब्रिज पर अलसुबह एक दर्दनाक ट्रक हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की जान चली गई और दूसरा घायल हो गया। घटना में एक दंपती बाल-बाल बच गया। तिलक नगर पुलिस के अनुसार, यह हादसा रिंग रोड पर पिपल्याहाना ब्रिज के पास सुबह करीब 5 बजे हुआ। ट्रक भोपाल से इंदौर आ रहा था, तभी ब्रिज से टकरा गया। इस हादसे में अजमेर (राजस्थान) निवासी समीर पुत्र मुबारिक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नानकराम पुत्र बलराम को गंभीर चोटें आईं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। हादसे के वक्त समीर का जीजा रूबाब और उसकी पत्नी वहां मौजूद थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
नानकराम ने पुलिस को बताया कि वे भोपाल से झूला ट्रक में लोड कर इंदौर के लालबाग में लगाने के लिए आ रहे थे। झूला सलमान भाई का था, जिसके लिए ट्रक किराये पर लिया गया था। झूले और सामान की निगरानी के लिए वे अक्सर केबिन की छत पर बिस्तर लगाकर सोते थे। हादसे के वक्त समीर, नानकराम और अन्य लोग वहीं बैठे थे। अचानक ट्रक की केबिन का ऊपरी हिस्सा ब्रिज से टकरा गया। इस टक्कर से समीर गंभीर रूप से दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ड्राइवर ने ट्रक पीछे लिया, लेकिन तब तक समीर की सांसें थम चुकी थीं। नानकराम को सिर और हाथ-पैर में चोटें आईं।
समीर मूल रूप से राजस्थान के अजमेर के पास एक गांव का निवासी था। पिछले एक साल से वह झूले वाले सलमान के साथ काम कर रहा था। उसके जीजा रूबाब और बहन भी इसी काम में लगे हुए हैं। नानकराम पिछले छह महीने से इस काम से जुड़ा हुआ है। समीर के परिवार में एक भाई है, लेकिन उसकी पत्नी से तलाक हो चुका है।
सड़क हादसों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय में इंदौर में मेट्रो, ब्रिज और अन्य निर्माण की वजह से भी लगातार हादसे हुए हैं। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु के मामलों में भी इंदौर नंबर दो शहर देश की सूची में रहा है। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper