किसानों के उत्थान के लिए भारतीय किसान संघ का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत के प्रशिक्षण वर्ग हाटपिपलिया तहसील के ग्राम कावड़िया जूनापानी मंदिर परिसर में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया सर्वप्रथम मां भारती एवं भगवान बलराम के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर पूजन किया गया एवं ध्वजारोहण किया गया इसके पश्चात भारतीय किसान संघ के प्रांत जिला पदाधिकारी को तिलक लगाकर एवं श्रीफल देकर उनका अभिवादन किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए
प्रांत सदस्य रामप्रसाद सूर्या प्रांत ,प्रचार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार सम्भाग सहमंत्री बहादूरसिह राजपूत जिला अध्यक्ष हुकम पटेल के सानिध्य में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण किया गया
सर्वप्रथम प्रांत सदस्य रामप्रसाद सूर्या ने कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों का किसानों द्वारा चलाए जाने वाले गेर राजनितिक राष्ट्र वादी एवं राष्ट्र व्यापी संगठन है राष्ट्र रिषि माननीय दत्तोपंत ठेंगड़ी ने कोटा शहर में 4मार्च 1979 को संगठन की स्थापना की थी। ग्राम समिति संगठन की मुख्य इकाई है तथा किसान उत्थान से ही राष्ट्रीय उत्थान हो सकता है
जिला अध्यक्ष हुकम पटेल ने कहा की हमारा संगठन तीन आयामो पर काम करने वाला संगठन है संगठनात्मक, रचनात्मक, एवं आंदोलनात्मक किसानों का संगठन बनाना उन्हें अपने हक एवं अधिकार के लिए सजग करना । रचनात्मक काम में स्वच्छता , शिक्षा,पोंधे लगाना,ब्लड डोनेट, करना, नदी नाले की सफाई करना, जैविक खाद बनाना ,बीज बनाना ,। किसानों के उपर कही समस्या आये तो धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन,रैली,घेरा डालो डेरा डालो, एवं तालाबंदी करना आदि
प्रांत प्रचार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार ने कहा देश है तो हम हैं हमारा राष्ट्र हित की भावना से काम करने वाला संगठन है संस्थापक राष्ट्र रिषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जीवन, ग्राम समिति के कार्य क्या-क्या है हमारे इष्ट देवता भगवान बलराम है हमारा ध्वज भगवा रंग का है हमारी रिति निति करनी कथनी में अंतर ना हो,जैसा बोले वैसा करे । राकेश जाट अपने संबोधन में गोपाष्टमी गौ माता की पूजन बलराम जयंती महत्व बताएं एवं गौ आधारित खेती से ही समाज एवं राष्ट्र का उत्थान संभव है केदार मल पाटीदार, बहादुर सिंह राजपूत ने सम्बोधित किया
सत्र के बाद पोधा रोपण किया गया
इस अवसर पर
नारायण मंडलोई तहसील अध्यक्ष रामनारायण यादव ओमप्रकाश पाटीदार, हरिष मंडलोई गोकुल सिंह चौहान अनिल पाटीदार, सतीष प्रजापती राजपाल इस अवसर पर एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे,