एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मार्केटिंग सोसायटी में किया वृक्षारोपण

  • Share on :

हाटपिपलिया से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
विश्व पर्यावरण दिवस एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा' एक पेड़ मां के नाम " के तहत 5 जुन को देश भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत सहकारी विपणन समिती हाटपीपल्या( मार्केटिंग सोसायटी) द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
 इस कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्या अध्यक्ष महेन्द्रपाल सिंह सेंधव एवं उपाध्यक्ष प्रतिनिधी अजय प्रेम जोशी द्वारा नीम का पौधा रोपकर शुभारंभ किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सिंह शक्तावत , पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष केशरसिंह देवगढ़, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बापूलाल धौसारिय, पूर्व संचालक विजेन्द्र पटेल, संचालक देवेन्द्र सेन्धव, शाखा प्रबन्धक कमलसिंह राणावत, अशोक सेन्धव, छोटु वैष्णव , दयाराम माली सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper