डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 72वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
महु नगर वार्ड क्रमांक 2 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 72वी पुण्य तिथि (बलिदान दिवस) पर सादर नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक देश में दो प्रधान-दो निशान-दो विधान नहीं चलेंगे के उदघोषक एवं भारत देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले ऐसे राष्ट्रवादी नेता प्रखर वक्ता जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी बलिदान दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक 2 के बूथ नंबर 107,108,109,110,111 पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया!
जिसमें मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं पूर्व नामांकित सदस्य श्री शिव शर्मा, वार्ड संयोजक श्री ओम सैनी, बूथ अध्यक्ष श्री श्री सिद्धेश्वर माथुर श्री राम तायल, श्री अमित सैनी , श्री गौरव पटवा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ श्री पवन सैनी श्री बंशीलाल महेश्वरी श्री चंदू स्वामी श्री मनीष अग्रवाल डॉ राहुल नागर, कुतुबुद्दीन अली,श्री संयम जैन श्री मोहन आचार्य श्री योगेश अग्रवाल श्री मनीष पहलवान , श्री रतनलाल वर्मा श्री चिमनलाल तोलंबिया, अब्दुल भाईआदि उपस्थित थे।