ट्रक हादसा- एक और की मौत, दो लोगों ने मौके पर तोड़ा था दम

  • Share on :

इंदौर। एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम बेकाबू ट्रक करीब एक किलोमीटर तक मौत बनकर दौड़ा। तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को कुचला, टक्कर मारी। शहर के एयरपोर्ट रोड पर इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनके नाम इंदौर विकास प्राधिकरण की संपदा शाखा के वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र जोशी और वैशाली नगर निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सोनी बताए गए हैं। वहीं, महेश खतवासे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे के दौरान ट्रक में आग लग गई। पहले ये सूचना आई थी कि गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। फिर पुष्टि हुई कि ट्रक की टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई।
दो की हालत गंभीर 
12 घायलों में से गीतांजलि अस्पताल में 6, वर्मा यूनियन अस्पताल में 2, बांठिया अस्पताल में 2, अरबिंदो अस्पताल में एक और भंडारी अस्पताल में एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया है। 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आग में लिपटे शख्स को ट्रक के नीचे से निकाला
हादसे के दौरान एक बाइक सवार ट्रक के नीचे फंस गया। बाइक के रगडऩे से चिंगारी निकली और दोनों गाडिय़ों ने आग पकड़ ली। बाइक सवार के कपड़ों में भी आग लग गई। जलती हालत में उसे लोगों ने बाहर निकाला।
पोलो ग्राउंड जाना था, रास्ता भूला ड्राइवर
पुलिस के मुताबिक, ट्रक जैन ट्रांसपोर्ट का है। यह सांवेर रोड से गत्ते लेकर निकला था। ट्रक को पोलो ग्राउंड पहुंचना था, लेकिन ड्राइवर रास्ता भूलकर सुपर कॉरिडोर से एयरपोर्ट की तरफ आ गया। शाम के समय शहर में ट्रकों की एंट्री बैन रहती है। ऐसे में ये ट्रक नो एंट्री में घुस गया। कालानी नगर में पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की थी, लेकिन ड्राइवर रफ्तार बढ़ाकर ट्रक को लेकर भागा।
 खून से सनी सडक़ को धोया 
इस भीषण सडक़ हादसे के बाद करीब सडक़ पर खून फैला नजर आ रहा था । देर रात नगर निगम द्वारा टैंकर से पानी की बौछार कर सडक़ को धुलवाया गया।
लापरवाही बरतने वालों पर गिरेगी गाज 
नो एंट्री में बेकाबू ट्रक चालक द्वारा मौत का तांडव मचाने के बाद अब लोगो मे हादसे को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।इंट्री लेकर नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश करवाने के आरोप भी पुलिस पर लग रहे है। इसे देखते हुए लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
जांच के बाद कार्रवाइ 
डीसीपी श्रीकृष्ण लालचंदानी के मुताबिक फिलहाल घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था की जा रही है।वहीं उन्होंने कहा कि हादसे को जिन पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आएगी उनपर कार्रवाई की जाएगी।

साभार 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper