ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, महिला की मौत, दो गंभीर
दमोह। दमोह-छतरपुर मार्ग पर देहात थाना क्षेत्र में आने वाले इमलाई बाईपास पर पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार शाम तेरहवीं से लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को आलू से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो महिलाओं में से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती घायल इमलाई निवासी प्रेम नारायण पटेल ने बताया कि वह मां अनसुइया पटेल और बड़ी मां को बाइक से सीतानगर रिश्तेदार के यहां तेरहवीं पूजन कार्यक्रम में लेकर गया था। वहां से लौटते समय इमलाई पहुंचने से कुछ पहले ही पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें मां अनुसुइया की मौत हो गई और बड़ी मां इलाजरत हैं। हादसे के बाद ट्रक सागर की ओर भाग गया।
सूचना पर देहात थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। देहात थाना प्रभारी रविन्द्र बागरी ने बताया बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं और अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है।
साभार अमर उजाला