ट्रंप ने अरबपति कारोबारी को बनाया NASA चीफ

  • Share on :

नई दिल्ली. अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की स्पेसएक्स से अंतरिक्ष की पहली निजी अंतरिक्ष यात्रा करने वाले अरबपति जेरेड इसाकमैन को अपने प्रशासन में नासा के अगले प्रमुख के रूप में नामित किया है.
ट्रंप के इस फैसले से संभावित हितों के टकराव के बारे में सवाल उठ सकते हैं, क्योंकि इसाकमैन के एलन मस्क के साथ वित्तीय संबंध हैं. इतना ही नहीं इसाकमैन ट्रम्प के सबसे करीबी सलाहकारों में से एक हैं. वह निजी अंतरिक्ष यात्री मिशनों का संचालन करने के लिए स्पेसएक्स वाहनों का उपयोग करने वाले कार्यक्रम का हिस्सा भी रहे हैं.
कार्ड प्रोसेसिंग कंपनी शिफ्ट4 पेमेंट्स (Shift4 Payments) के सीईओ और संस्थापक 41 वर्षीय जेरेड इसाकमैन ने 2021 में प्रतियोगिता विजेताओं को साथ अंतरिक्ष की यात्रा की थी और सितंबर में भी एक मिशन के साथ वह अंतरिक्ष में गए थे जहां पर उन्होंने स्पेसएक्स के नए स्पेसवॉकिंग सूट का परीक्षण करने के लिए कुछ समय तक अंतरिक्ष में चहलकदमी की थी.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper