ट्रंप ने किया ये बड़ा दावा, टैरिफ की वजह से ही कई देशों के बीच युद्ध रुके, भारत-पाकिस्तान का भी दिया उदाहरण

  • Share on :

नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर दुनियाभर के एक्सपर्ट्स भले कुछ भी कह रहे हों और इसकी आलोचना कर रहे हों, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति इसे न केवल देश के राजस्व में तगड़ा इजाफा करने वाला करार दे रहे हैं, बल्कि अब तो टैरिफ को लेकर एक बड़ा दावा करते नजर आ रहे हैं. जी हां, ट्रंप के मुताबिक, टैरिफ की वजह से ही दुनिया में कई देशों के बीच होने वाले युद्ध रुके हैं. उन्होंने खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल मई में बढ़े संघर्ष का उदाहरण भी दिया है. 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते व्हाइट हाउस में बताया कि उनके द्वारा लागू किए गए टैरिफ से न सिर्फ अमेरिकी राजस्व बढ़ा है, बल्कि इसे लेकर दी गई धमकियों से कई युद्ध भी रुके हैं. बता दें कि मई 2025 से अब तक ट्रंप 40 से ज्यादा बार इस तरह के दावे दोहरा चुके हैं, जिनमें टैरिफ को कारगर बताया गया है. व्हाइट हाउस द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'अगर मेरे पास टैरिफ लगाने की शक्ति नहीं होती, तो सात में से कम से कम चार युद्ध तो छिड़ ही जाते.'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और इसका टैरिफ एक शांति रक्षक बना है. ट्रंप ने पहले भी मई में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े संघर्ष को बार-बार परमाणु युद्ध से एक कदम दूर बताया था और अब दावा किया है कि अत्यधिक टैरिफ लगाने की उनकी धमकी के कारण दोनों देशों को युद्ध से कदम पीछे हटाने पड़े. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप भारत और पाकिस्तान के मामले में देखें, तो दोनों देश युद्ध के लिए तैयार थे. ट्रंप के मुताबिक, 'उस दौरान 7 विमान मार गिराए गए... मैं ठीक-ठीक नहीं बताना चाहता कि मैंने क्या कहा, लेकिन मैंने जो कहा वह बहुत प्रभावी था, टैरिफ की वजह से न सिर्फ हमने अरबों डॉलर कमाए, बल्कि हम शांतिदूत भी बने हैं.'
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper