ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर टैरिफ लगाने की कही

  • Share on :

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर टैरिफ लगाने की बात कही है. ट्रंप ने कहा है कि वे हम पर टैरिफ लगाते हैं, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे. डोनाल्ड ट्रम्प ने यह भी कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका भी भारत पर उतना ही टैरिफ लगाएगा जितना भारत अमेरिकी सामान पर लगाता है. 
राष्ट्रपति ट्रंप अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी में आमूल-चूल बदलाव कर रहे हैं. आक्रामक ट्रेड पॉलिसी अपनाते हुए ट्रंप ने कई बार कहा है कि वो किसी भी देश पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे जितना वो देश अमेरिकी सामान पर लगाता है. ट्रंप ने पद संभालते ही मेक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ लगाया था. लेकिन मेक्सिको और कनाडा को उन्होंने एक महीने की मोहलत दे दी थी. एक महीने की ये मोहलत खत्म होने वाली है.
 इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की यात्रा की. तब ट्रंप और पीएम मोदी के बीच टैरिफ को लेकर चर्चा हुई. भारत ने अमेरिका से आयात किए जाने वाले प्रोडक्ट जैसे अमेरिकी व्हिस्की पर टैरिफ कम कर दिया था. सुपर अमेरिकी बाइक हार्ले डेविडसन पर भी भारत ने टैरिफ कम किया था. तब ऐसा लगा था कि भारत को ट्रंप की कड़ी टैरिफ पॉलिसी से राहत मिलेगी. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper