इंदौर पेट्रोल पंप पर मार पीट वा आगजनी की कोशिश करने वाले दो आरोपी थाना एरोड्रम की गिरफ्त में आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो धारदार चाकू व एक मोटरसाइकिल जब्त
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव की रिपोर्ट
थाना एरोड्रम क्षेत्र के अंतर्गत शुक्ला पेट्रोल पंप पर छोटा बांगड़ा इंदौर पर दिनांक 1/8/.2025 को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं देने की बात को लेकर मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों द्वारा मोटरसाइकिल में पेट्रोल नहीं डालने की बात को लेकर पंप कर्मचारियों को गालियां देकर मारपीट व चाकू दिखाकर जबरदस्ती पेट्रोल भरवा कर पेट्रोल पंप को नुकसान पहुंचाने की नीयत से माचिस की जलती तीली टैंक के पास फेक कर पेट्रोल पंप को जलाने का प्रयास किया फरियादी पेट्रोल पंप कर्मी वीरेंद्र पिता अनूप कुमार धौलपुरिया निवासी ग्राम जंबूदी हैप्सी की रिपोर्ट पर अज्ञात मोटरसाइकिल चालकों पर धारा 1198(1) 115(2) 351(3) 3(5) वीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगढ़ पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह पुलिस उपयुक्त श्री विनोद कुमार मीणा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आलोक कुमार शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त विवेक सिंह चौहान जी द्वारा आरोपियों की धर पकड़ हेतु निर्देशित किया गया इस तारत्मय में एक पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश करते हुए आज दिनांक को सुलभ कंपलेक्स पंचशील नगर पर आरोपियों की घेराबंदी की गई जिस दौरान मोटरसाइकिल से भगाने के दौरान आरोपियों को हाथ व पैर में चोट आई आरोपियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय पिता लालचंद कनौजिया उम्र 32 साल निवासी गोविंद कॉलोनी ब शरीफ पिता युसूफ अली उम्र 37 साल निवासी रसूलपुर देवास का होना बताया आरोपियों की तलाशी के दौरान दोनों के पास घटना में प्रयुक्त तेल धारदार चाकू मिले जो मौके पर जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल M, P14 N. J 8045 को जप्त किया गया है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री तरुण सिंह भाटी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह रघुवंशी नायक विजय तिवारी दिनेश मीणा आर राजू रावत की सराहनीय भूमिका रही।