बहन की शादी में शामिल होने जा रहे दो भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत... शादी वाले घर में पसरा मातम

  • Share on :

फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में बहन की शादी में शामिल होने जा रहे दो भाइयों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दोनों  भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही खबर घर पहुंची परिवार में मातम पसर गया. जैसे-तैसे शादी कराई गई. सुबह एक तरफ बहन की विदाई हो रही थी तो दूसरी तरफ भाइयों के अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, सन्न रह गया.  
दरअसल, फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुमार (22) अपने चचेरे भाई प्रशांत कुमार (19) के साथ अपनी बुआ बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से अवागढ़ जा रहे थे. तभी फतेहपुरपाठ के मोड़ पर ही उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और सड़क के किनारे लगे बिजली के खंबे से जा टकराई.  
मोटरसाइकिल इतनी तेज थी कि दोनों युवकों के सिर बिजली के पोल से टकरा गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घरवालों को जानकारी दी. फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम हाउस में लोगों का तांता लग गया. परिजन रोते-बिलखते नजर आए. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper