निजी स्कूल में एक ही नंबर से चल रही थीं दो कार, पुलिस ने किया जब्त

  • Share on :

दमोह। दमोह जिले के हटा विकासखंड अंतर्गत आने वाले कांटी गांव में निजी स्कूल के नाम से एक ही नंबर से दो कारें चल रही थीं। पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों कारों को जब्त कर लिया गया और फर्जी नंबर से चलने वाली एक कार का पता लगा लिया गया। इसके बाद चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दोनों कारों पर "एसपीएस कॉन्वेंट स्कूल" लिखा हुआ था।
सूचना के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से पता चला कि दो कारें एक निजी स्कूल में एक ही नंबर के साथ खड़ी हैं। गुरुवार सुबह एएसआई रामकुमार ठाकुर और अखिलेश तिवारी मौके पर पहुंचे, जहां उदयपुरा तिराहा पर दो कारें खड़ी मिलीं, जो बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने का कार्य कर रही थीं। दोनों कारों पर एमपी 34 सीए 1720 नंबर लिखा था। पुलिस द्वारा दस्तावेज मांगे जाने पर, एक कार के कागजात सही पाए गए, जो राजमणि पटेल के नाम से दर्ज थे। दूसरी कार, जिसे सोनू प्रजापति चला रहा था, उसकी चेचिस नंबर जांचने पर असली नंबर एमपी 15 सीसी 7416 मिला, जो रामलाल कुर्मी के नाम पर दर्ज था। सोनू प्रजापति पर फर्जी नंबर प्लेट का उपयोग करने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
साभार अमर उजाला 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper