एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोच जलकर खाक: यलमंचिली स्टेशन पर मची चीख-पुकार, 158 यात्रियों की बची जान, एक की मौत

  • Share on :

विजयवाड़। आंध्र प्रदेशमें एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। तड़के अनाकापल्ली जिले के यलमंचिली रेलवे स्टेशन पर एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। इस आग में एक 70 वर्षीय व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। लोको पायलट ने आग की लपटें देखीं और ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया। आग बी1 कोच में लगी, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने बाकी कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया। यलमंचिली स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही यात्री दहशत में भागने लगे। बताया जा रहा है कि ट्रेन जमशेदपुर से केरल जा रही थी, तभी रास्ते में हादसा हुआ।
ट्रेन टाटानगर से एर्नाकुलम जा रही थी, तभी लोको पायलट ने यलमंचिली रेलवे स्टेशन के पास आग देखी। एम1 और बी2 कोच आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गए। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, रेलवे अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। गृह मंत्री वी अनीता ने घटना का जायजा लिया और अधिकारियों को तत्काल और उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। एसपी तुहिन सिन्हा के अनुसार, एक कोच में सवार सभी 82 यात्रियों और दूसरे कोच में सवार 76 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
इधर खड़ी ट्रेन धू-धूकर जल रही थी, जिसने भी इन आग की लपटों को देखा, उनकी रूह कांप गई। हर तरफ चीख पुकार मची थी। नींद में जो यात्री थे, उनके भी होश उड़ गए।
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। यात्रियों ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की खबर मिली, वे जान बचाने के लिए भागे। हालांकि यात्रियों की जान बच गई लेकिन उनका सामान आग में पूरी तरह जलकर राख हो गया।
साभार नवभारत टाइम्स 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper