आयकर अधिकारियों का दो दिवसीय अधिवेशन कल से इंदौर में

  • Share on :

आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ की/का 48वाँ द्विवार्षिक आमसभा/अधिवेशन  21/08/2025 एवं 22/08/2025 को इंदौर के प्राइड होटल में किया जा रहा है।
आयकर विभाग मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ क्षेत्र के 400 से अधिक राजपत्रित अधिकारी इसमें भाग लेने के लिए इंदौर में पहुंच चुके है।
ITGOA अर्थात इनकम टैक्स गैजेटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन की नींव सन् 1933 में रखी गई थी।
प्रत्येक दो वर्ष में ITGOA की आमसभा कराई जाती है जिसमें आयकर विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा एवं मंथन किया जाता है एवं साथ ही साथ आयकर राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन के विभिन्न राजनीतिक पदों के लिए चुनाव भी संपन्न कराए जाते हैं।
21 तारीख को एसोसिएशन की चर्चा एवं मंथन के उपरांत शाम को प्रत्याशियों का नामांकन एवं 22 तारीख ITGOA के चुनाव होगे एवं इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन एवं अधिकारियों के मिलन समारोह के साथ ही अन्य आयोजन भी किए जाएंगे।
22 तारीख की शाम को आयकर राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन के चुनावों के नतीजे घोषित होंगे और इस दौरान ITGOA के शीर्ष नेतृत्व अधिकारी एवं आयकर विभाग के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper