बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन और संस्था छवि के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन और संस्था छवि के संयुक्त तत्वावधान में छावनी स्थित चमेली देवी अग्रवाल रेडक्रास डायग्नोस्टिक सेंटर पर दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी एवं फाउंडेशन के चेयरमेन विनोद अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर फाउंडेशन की ट्रस्टी श्रीमती वंशिका-तपन अग्रवाल, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक गोलू शुक्ला, पार्षद मृदुल अग्रवाल, पूर्व पार्षद मीना अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे। शिविर में पहले दिन विभिन्न रोगों के 950 मरीजों ने चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2021 से लगातार पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस श्रृंखला में शनिवार को हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिसीन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, हृदय रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, दंद रोग एवं फीजियोथैरेपी विशेषज्ञ सहित अनेक बीमारियों के चिकित्सकों ने शिविर में आने वाले करीब 950 मरीजों का निशुल्क परीक्षण कर उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श, औषधियां एवं पैथालाजी जांचें भी निशुल्क उपलब्ध कराई।
संस्था छवि के गोपाल गोयल और शिविर संयोजक संदीप गोयल आटो एवं प्रवीण कुमार मिश्रा, योगाचार्य मनोज गर्ग, समाजसेवी किशोर गोयल, सचिन अग्रवाल पलसीकर, रीतेश वीरांग, आशीष शर्मा, दीपेन्द्रसिंह सोलंकी एवं अन्य अतिथियों ने शिविर के आयोजन की व्यवस्थाओं में सहयोग भी प्रदान किया और जरूरतमंद लोगों की सेवा की दिशा में इस तरह के आयोजन को अनुकरणीय और वंदनीय बताया। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. आर.के. गौर ने बताया कि शिविर में दंत चिकित्सा के लिए डॉ. पृथ्वी उपाध्याय , डॉ. विशाखा शर्मा ने , रक्त संबंधी जांचों के लिए डॉ. भावना ,फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. विनिता पाटीदार ,एक्सरे विभाग के डॉ. आमीन खान एवं डॉ. संजय धनकर मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई।

