बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन और संस्था छवि के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन और संस्था छवि के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 13 सितम्बर और रविवार, 14 सितम्बर को छावनी स्थित चमेली देवी अग्रवाल रेडक्रास डायग्नोस्टिक सेंटर पर आयोजित किए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। शनिवार को सुबह 10 बजे स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद अग्रवाल, सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की मौजूदगी में किया जाएगा।
फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती वंशिका तपन अग्रवाल के मार्गदर्शन में शिविर के संयोजक संस्था छवि के गोपाल गोयल एवं संयोजक संदीप गोयल आटो ने बताया कि गुरुवार के छावनी स्थित सेंटर पर आयोजित बैठक में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. आर.के. गौर एवं अन्य प्रबंधकों के साथ शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसम निर्णय लिया गया कि शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिसीन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, हृदय रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, दंद रोग एवं फीजियोथैरेपी विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान मरीजों के लिए ब्लड, यूरीन, एक्सरे, सोनोग्राफी, डेंटल, फिजियोथैरेपी आदि की निशुल्क जांचें भी की जाएगी। फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2021 से लगातार इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बैठक में हास्पिटल के अन्य विभागों के प्रमुखों एवं कर्मचारियों ने भी शिविर को सफल एवं व्यवस्थित बनाने का संकल्प व्यक्त किया। इसी तरह एक अन्य बैठक बुधवार को आयोजित की गई, जिसमें नवलखा स्थित योग टेम्पल के प्रमुख मनोज गर्ग, रंजना ताई, विशाल शिवमोती, संजय बंसल, अशोक अग्रवाल, राजू बंसल, आशीष सोनी, संजय बद्रुका, कमलेश गोयल, रीतेश वीरांग, आशीष शर्मा, प्रहलाद गोयल आदि ने अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को शिविर के आयोजन की जानकारी देने का संकल्प व्यक्त किया। संचालन संयोजक संदीप गोयल ने किया। सभी सहयोगी बंधुओं को शिविर की प्रचार सामग्री भी प्रदान की गई।

