पिछोर में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय प्रोसेस लैब (कार्यशाला) प्रारंभ
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) पिछोर जनपद पंचायत के अंतर्गत जनजातीय योजना के तहत आदि कर्मयोगी अभियान भारत सरकार अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी की फ्लैगशिप स्कीम के तहत ब्लॉक प्रोसेसिंग लैब का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ पिछोर अनुविभागीय अधिकारी ममता शाक्य द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर छत्रसाल महाविद्यालय में किया गया!यह कार्यशाला तीन से चार सितंबर तक चलेगी,जिसमें नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पिछोर तथा सहायक नोडल अधिकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी पिछोर को बनाया गया वहीं ब्लाक मास्टर ट्रेनर के रूप में सत्येंद्र झा,राधिकावल्लभ भार्गव,आशीष परिहार,अमित धाकड़,जयप्रकाश बाथम,डॉ.पल्लवी सक्सेना तथा भारती वर्मा आदि हैं! कार्यक्रम में नोडल अधिकारी रामपाल बघेल तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता शिक्षा विभाग,जनजातीय कार्य बिभाग,खंड स्तरीय अधिकारी स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास बिभाग, वन परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित रहे व इसके साथ-साथ पिछोर जनपद पंचायत के 57 पंचायतों के सात क्लस्टर बनाए गए, जहां सभी क्लस्टर के अधिकारी/कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया!

