मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत

  • Share on :

मुजफ्फरनगर. यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो कांवड़ियों की मौत हो गई. हादसे में तीन अन्य घायल भी हो गए. पहली घटना में, रविवार रात सिमली बाईपास के पास एक पिकअप वाहन के पलट जाने से 28 वर्षीय कांवड़िये अमित की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. 
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मामले में थाना प्रभारी (एसएचओ) जयवीर सिंह भाटी ने बताया कि चार कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर महेंद्रगढ़ लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जिनमें एक की मौत हो चुकी थी. फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper