हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई स्लीपर बस में आग लगने से 2 यात्रियों की मौत, कई झुलसे

  • Share on :

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के मनोहरपुर इलाके में एक स्लीपर बस में आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ है. यह एक्सिडेंट तब हुआ, जब चलती बस बिजली के हाईटेंशन तारों से टकरा गई. तारों से टकराने के बाद बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 2 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोगों झुलसने की जानकारी सामने आ रही है.
बस में सवार सभी लोग ईंट भट्टे पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. हाईटेंशन तारों से टकराने के बाद आग की लपटों में झुलसे ये मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा जयपुर के मनोहरपुर में हुआ.
हादसा जयपुर के मनोहरपुर में हुआ. चलती स्लीपर बस जब बिजली के हाईटेंशन तारों से टकराई, तो अचानक उसमें आग लग गई और बस तेजी से धधकने लगी. बस में सवार मजदूरों को संभलने का मौका नहीं मिला.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper