रंगदारी वसूलने आए दो लोगों की भीड़ ने पीट-पीट की हत्या

  • Share on :

सीवान। सीवान में शनिवार बीती रात घर में घुसे रंगदारों की मुहल्ले वासियों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मखदूम सराय लहरा टोली में स्थित अनवर अली के घर मे अचानक बीती देर रात दो व्यक्ति हथियार से लैस होकर घुस गए। जिसके बाद घर वालों पर हथियार तानते हुए रंगदारी की मांग करने लगे।
इसके बाद अनवर अली के घर वालों ने जोर जोर से शोर मचाना शुरू किया। शोर गुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर में गए और दोनों अपराधियो की लाठी, रॉड, एवं डंडे से पिटाई करने लगे। इतनी पिटाई कर दी कि दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीवान सदर अस्पताल लायी और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
वहीं दोनों मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर के रहने वाला कलामुद्दीन मियां का पुत्र सैयद अली वहीं दूसरे की पहचान पुरानी किला पोखरा निवासी निजामुद्दीन मियां का पुत्र फकीरा के रूप में हुई है। हालांकि इस हत्या के पीछे क्या वजह है यह अभी क्लियर नहीं हो पाई है। इस हत्या के बाद से तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। 
सीवान में करीब 12 बजे रात के आसपास सराय ओपी थाना क्षेत्र लहरा टोली में अनवर मियां के घर रंगदारी मांगने गए दो व्यक्तियों की पीटपीट कर हत्या के पूरे मामले पर सीवान एसपी अमितेश कुमार ने प्रेस नोट जारी किया। जिसमें उन्होंने बताया कि दो लोगों की हत्या कर दी गई है। जिसकी सूचना पर सराय थाना घटनास्थल पर पहुंची है। 
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper