शिवपुरी में भैंसों से भरी दो पिकअप पकड़ीः दो दर्जन से ज्यादा मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने की थी तैयारी

  • Share on :

 शिवपुरी संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी में सोमवार रात पुलिस ने दो पिकअप वाहनों को अवैध मवेशी भरकर ले जाते पकड़ा। बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। घटना ईदगाह  के अंदर की है ।
बजरंग दल के जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी एवं विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव के अनुसार, ईदगाह के अंदर से मवेशियों को अवैध रूप से बूचड़खाने ले जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। सोमवार को मिली शिकायत के अनुसार टीम जब पहुंची तो दो वाहनों में लगभग दो दर्जन से ज्यादा भैंसों को ठूंस-ठूंसकर भरा था। पुलिस ने दोनों पिकअप वाहनों को जब्त कर लिया।
सरकारी जमीन पर अवैध गतिविधियां - यादव
यादव ने बताया कि यहां की सरकारी जमीन का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए हो रहा है। प्रशासन ने आंदोलन और शिकायतों के बाद ईदगाह क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बनी अवैध दुकानों को तोड़ा था। लेकिन वहां का मलबा अभी तक नहीं हटाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर फिर से अवैध कब्जा कर लिया गया है। इसी की आड़ में यहां से अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper